Are you looking – How to find a fake MLM company? Nakali MLM ko ka kaise pata kre, Fake Multi Level Marketing Company find in hindi, Farji mlm company ke baaare me kaise jane, Farzi mlm company
नमस्कार दोस्तों MLM India पर आपका बहुत – बहुत स्वागत हैं।
दोस्तों आज का जमाना लेटेस्ट और बहुत ही एडवांस चल रहा हैं। और साथ ही साथ डिजिटल भी बहुत ज्यादा हो रहा हैं। जिसमे लोग बहुत सारी टेक्नोलॉजी को काम में लेते हैं। आज का युग इंटरनेट का युग हैं। जिसमे आपको किसी भी चीज या कंपनी को पहचानने में बहुत मुश्किल हो जाता हैं की कौन असली ह और कौन नकली। तो आज हम यही जानने वले हैं की अगर आपको भी इस समय में किसी भी अच्छी MLM Company में जुड़ना हैं तो आप उस कंपनी के बारे में कैसे पता लगा सकते हैं की ये लॉन्ग टाइम तक हमारे साथ काम कर सकती हैं या नहीं और जिस कंपनी में हम जुड़ रहे हैं वो असली ह या नकली ? तो चलिए हम जान लेते हैं की हम असली MLM Company को कैसे ढूंढ सकते है ? और नकली MLM Company की पहचान कर सकते हैं ?
 |
MLM INDIA |
Find Fake MLM Company
You Must read – 👇👇👇👇👇👇
दोस्तों किसी भी Fake MLM Company को ढूंढने के लिए ये कुछ तरीके हैं जो आपको हमेसा जरूर काम में लेने चाहिए।
1. Check Document
आप जिस कंपनी में जुड़ने जा रहे तो उस कंपनी पर अगर आपको किसी भी प्रकार का संकोच हो तो आप अपने upline से या फिर कंपनी के किसी भी employee से उस कंपनी के सभी दस्तावेज दिखाने को कहे। जो की गवर्नमेंट के द्वारा जारी किया गए हो। और उन सभी दस्तावेजों को अच्छे से चेक कर लेवें।
आपको कंपनी के ये दतावेज देखने हैं। जो की सभी कंपनी के नाम से ही हो –
- Pan Card
- Tan Number
- Registration Certificate जो की MCA से approved हो।
- Company CIN नंबर
- License ( Product or Company )
- DM Approval Latter ( District Manager )
- DIN Number ( All Director’s )
- GST Number
इन सभी दस्तावेजों को लेने के बाद में आप इनको ऑनलाइन भी चेक कर लीजिये। ताकि आपकी सभी जानकारियां एक दम साफ हो जाये। आपको सभी डाक्यूमेंट्स के नंबर ऑनलाइन डालकर चेक करना होगा। जो की govt की ऑफिसियल वेबसाइट पर होगा।
2. Company Business Base or Income Base
आपको कंपनी के बिज़नेस बेस या फिर इनकम का बेस भी समझना होगा की आप जिस कंपनी में काम में काम कर रहे हो उसका प्लान क्या हैं। वो किस तरीके से पैसे कमा रही हैं। और कंपनी के काम करने का क्या तरीका हैं।
जिससे आपको ये भी पता लग जायेगा की कंपनी के साथ आप कितना कमा सकते हो और कंपनी कितने समय तक चल सकती हैं।
ये भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇
3. Product
कंपनी के सभी प्रोडक्ट के बारे में भी जाने। की आपकी कंपनी के पास कौन कौनसे प्रोडक्ट हैं। और उस प्रोडक्ट को फ्यूचर में कोई लेगा या नहीं लेगा।
किसी भी MLM Company का प्रोडक्ट ऐसा होना चाहिए जिसे लोग आसानी से खरीद सके और उनकी जरूरत भी पूरी हो सके।
Product की quality बहुत ही बढ़िया व् high Quality होना चाहिए। और प्रोडक्ट ऐसा हो जिसको दुबारा भी काम में लिया जा सके। और जिस पर लोगो का विसवास भी हो।
4. Employee Skill
जब आप सेमिनार में भाग ले रहे हों, तो लोगों को देखें और देखें। क्या वे हर समय लाभ के बारे में बात कर रहे हैं और कर्मचारी हर समय लाभ के बारे में बात कर रहे हैं तो ऐसी कंपनी से आपको बचना चाहिए।
ऐसी होनी चाहिए skill को इम्प्रोवे करे। जससे आपका आगे भी हौसला बढे।
5. Training
कंपनी के उत्पादों के साथ साथ ट्रेनिंग भी सभी को प्रॉपर व् एक समान मिलनी चाहिए। क्योंकि ट्रेनिंग से बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता हैं। अगर आपको एक अच्छी व् बेह्तरीनं ट्रेनिंग नहीं मिलती हैं तो आपको बुसिनेस उस कंपनी में कभी भी अच्छे से नहीं चल पायेगा।
6. Payment System
भुगतान अनुसूची भी देखें। जब कंपनी भुगतान जारी कर रही है तो क्या कंपनी मासिक आधार या त्रैमासिक आधार या वार्षिक आधार पर भुगतान कर रही है।
अगर कंपनी प्रति महीने पेमेंट कर रही हैं तो बहुत अच्छा हैं।
7. Research
जिस भी कंपनी में आप काम करने जा रहे हो उसके बारे में ऑनलाइन भी अच्छे से सर्च कर लजिए। और कंपनी का प्रोफाइल भी चेक कर लीजिये। ऑनलाइन लोगो का रिव्यु भी देखिये। जिससे कंपनी के बार्रे में आपको पूरी सचाई मालूम हो जाएगी। ऑनलाइन आप Facebook, Youtube, Google और Twitter पर भी सर्च करके देख सकते हो।
इन सभी चीजों के बारे में जानने के बाद आप किसी भी कंपनी के साथ जुड़कर अपना काम शुरू कर सकते हो।
Tags: Find Fake MLM Company, Legal or illegal Company 2021,
Post Views:
84